Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / निर्दोष नागरिक की मौत पर भारत ने दर्ज करवाया विरोध

निर्दोष नागरिक की मौत पर भारत ने दर्ज करवाया विरोध

नई दिल्ली 17 जनवरी।भारत ने जम्‍मू-कश्‍मीर के सुन्‍दरबनी सेक्‍टर में पाकिस्‍तानी सैनिकों की गोलीबारी में एक निर्दोष नागरिक की मौत को लेकर पाकिस्‍तान के साथ कड़ा विरोध दर्ज किया है। पाकिस्‍तानी सेना ने इस महीने की 11 तारीख को संघर्ष विराम का उल्‍लंघन करते हुए गोलीबारी की थी।

विदेश मंत्रालय के द्वारा जारी बयान के अनुसार पाकिस्‍तान उच्‍चायोग के एक अधिकारी को तलब किया गया और इस मामले में भारत का कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। भारत ने अंतरराष्‍ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्‍लंघन और अकारण गोलीबारी की लगातार हो रही घटनाओं पर भी चिंता व्‍यक्‍त की।

बयान के अनुसार पाकिस्‍तान की ओर से गोलीबारी की आड़ में सीमा पार से भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने पर भी भारत ने कड़ा विरोध किया।