Tuesday , December 24 2024
Home / MainSlide / गुजरात में पहले चरण में नामांकन पत्रों की वापसी का आज आखिरी दिन

गुजरात में पहले चरण में नामांकन पत्रों की वापसी का आज आखिरी दिन

गांधी नगर 24 नवम्बर।गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच के बाद 1280 नामांकन वैध पाए गए हैं। नाम वापसी का आज अंतिम दिन है।

सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिणी गुजरात के 19 जिलों में नवासी सीटों के लिए पहले चरण का मतदान नौ दिसम्बर को होगा।

सत्तारूढ़ भाजपा ने अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित दर्जन से अधिक केन्द्रीय और राज्य के बड़े नेताओं के सामूहिक प्रचार अभियान शुरू करने का आयोजन किया है। दूसरी ओर कांग्रेस उपाध्यक्ष  राहुल गांधी आज से फिर दो दिनों के लिए राज्य में चुनाव प्रचार अभियान चलायेंगे।

इस बीच कांग्रेस पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में अपने बागी उम्मीदवारों और गठबंधन वाले दलों के उम्मीदवारों को नामांकन वापस लेने के लिए समझाने में व्यस्त है तो भाजपा में दूसरे चरण में बाकी सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।