चेन्नई 13 जून।तमिलनाडु में 1989 लोगों के आज कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 42 हजार 687 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सक्रिय मामलों की संख्या 18 हजार 878 है। 585 नमूनों की जांच के नतीजों का इंतजार है। राज्य में इस महामारी से 397 मरीजों की मृत्यु हो गई है।
इस बीच, सरकार ने चेन्नई में एक निजी क्लीनिकल प्रयोगशाला को कोरोना वायरस के नमूनों की जांच की मंजूरी दे दी है।इसके साथ 45 सरकारी प्रयोगशालाओं सहित राज्य में कोविड-19 की जांच प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 79 हो गई है।
चेन्नई और इसके आसपास के जिलों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने अतिरिक्त दो हजार नर्सों को अगले छह महीने के लिए अनुबंध पर रखा है। इन नर्सों को चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और तिरुवल्लुर के कोविड-19 के उपचार के लिए निर्धारित सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India