Wednesday , January 1 2025
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ सरकार अपने कर्मचारियों को देगी छह प्रतिशत महंगाई भत्ता

छत्तीसगढ़ सरकार अपने कर्मचारियों को देगी छह प्रतिशत महंगाई भत्ता

रायपुर 24 नवम्बर।छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने कर्मचारियों को छह प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का निर्णय लिया है।इसके लिए आदेश जारी हो गए है।

वित्त विभाग द्वारा आज  जारी आदेश में सातवे वेतनमान के तहत वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को एक जुलाई 16 से दो प्रतिशत और एक जनवरी 17 से चार प्रतिशत महंगाई भत्ता मंजूर किया गया है।राज्य के लगभग ढाई लाख सरकारी कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा।

महंगाई भत्ते के भुगतान के लिए इस वित्तीय वर्ष 2017-18 में लगभग 140 करोड़ रूपए खर्च होंगे। आगे करीब 300 करोड़ रूपए की अतिरिक्त राशि राज्य सरकार द्वारा हर साल इसके लिए खर्च की जाएगी। महंगाई भत्ते की राशि का एक जुलाई 17 से नगद भुगतान किया जाएगा। महंगाई भत्ते की गणना मूल वेतन के आधार पर की जाएगी। इसमें व्यक्तिगत वेतन शामिल नहीं रहेगा।