पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और संचालक खनिज संसाधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखकर दर्री डेम से बालको परसाभाटा तक सड़क निर्माण की स्वीकृति को लेकर शिकायत की है। उनका आरोप है कि यह स्वीकृति बाल्को कंपनी को फायदा पहुंचाने और भ्रष्टाचार करने की नियत से जिला खनिज न्यास मद कोरबा से की गई है।
ननकीराम कंवर का आरोप है कि दर्री डेम से बालको परसाभाटा तक सड़क निर्माण की स्वीकृति जिला खनिज न्यास मद से करना बाल्को कंपनी को व्यक्तिगत फायदा पहुंचाना है। उन्होंने मांग की है कि इस सड़क निर्माण की स्वीकृति को निरस्त कर बाल्को कंपनी से आबंटन राशि प्राप्त कर निर्माण कार्य स्वीकृत किया जाए।
ननकीराम कंवर ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि पूर्ववर्ती छत्तीसगढ़ प्रदेश के कांग्रेस शासन काल में उन्होंने और जयसिंह अग्रवाल ने एसईसीएल से आबंटन स्वीकृत करवाकर कई सड़क निर्माण कार्य करवाए थे।उन्होंने आरोप लगाया है कि जिला खनिज न्यास मद की राशि का दुरुपयोग कर बाल्को कंपनी को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई है। ननकीराम कंवर ने मांग की है कि दर्री डेम से बालको परसाभाटा तक सड़क निर्माण की स्वीकृति पर तत्काल रोक लगाई जाए और बाल्को कंपनी से आबंटन राशि प्राप्त कर सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति दी जाए।