एक्सिस बैंक भारत में संचालित होने वाला निजी क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है जिनके तेजी के साथ व्यापारी विस्तार हो रहा है . बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े ग्राहकों को एक्सिस बैंक अपनी सिवाए सुगमता के साथ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है यही वजह है की बैंकिंग संस्थान सुदूर क्षेत्र में अपनी सविधाए लोगो तक पहुचाने के लिए अपनी शाखाओ का विस्तार कर रही है
इसी कड़ी में मंगलवार को राजधानी के कुर्सी रोड नियर गुद्मबा थना लखनऊ में बैंक ने राजधानी के 36 वी शाखा और UP की 353 वी शाखा की शुरुआत की एक्सिस बैंक की इस शाखा का लोकापर्ण लखनऊ के जॉइंट पुलिस कमिसनर लॉ एंड ऑडर पीयूष मोडीया ने किया . इस मौके पर शाखा रघुवेंदर परताप राय और कलस्टर हेड पवन पंत ने बताया की लखनऊ के लोगो के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की बैंकिंग व्यवस्था उपलब्ध करने के लिए एक्सिस बैंक का विस्तार राजधानी लखनऊ में आगे भी जरी रहेगा
बता दे की देस के प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने वित्य वर्ष 2022,2023 की पेहली तिमाही के नतीजों का एलान किया था नत्जो में बैंक ने जून 2022 को समाप्त तिमाही में मुनाफा लघभग दुगना दर्ज किया ,यह मुनाफा लग हग 4 ,125 करोर रूपये था ,इस तरह के आक्रामक विस्तार से बैंकिंग क्षेत्र की दिग्ज़ कंपनी को अगली छमाही में अच्छा मुनाफा दर्ज करने की उमीद है
साथ ही बताते चले की कंपनी अपने विस्त्र के लिए कई कंपनियों में अपना सटाके भी बाधा रही है हल ही में निजी क्षेत्र की सतरत अप इन्सुरांस कम्पनी गो डिजिट लाइफ इन्चुरांस में लगभग 9 मिलियन डॉलर में 10% हिशेदारी लेने की योज़ना के अपने अंतिम दौर में है
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India