Tuesday , September 16 2025

पनामा पेपर्स मामले में आयकर विभाग ने मारे 25 जगहों पर छापे

नई दिल्ली 29 नवम्बर।आयकर विभाग ने पनामा पेपर्स लीक मामले में कर चोरी की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 25 जगहों पर छापे मारे हैं।

आयकर विभाग ने धातु और खाद्य प्रसंस्करण, वित्तीय सेवाओं तथा टायरों के कारोबार संबंधी तीन व्यापारिक समूहों पर कार्रवाई की है।पनामा पेपर मामले में इन व्यापारिक समूहों के नाम आए थे। जांच में पाया गया था कि इन्होंने अपने वास्तविक सकल कारोबार और आय को छिपाया।

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने हाल ही में बताया था कि पनामा पेपर लीक मामले की जांच में 792 करोड़ रुपये की अघोषित सम्पत्ति का पता चला है।