Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / उत्तर प्रदेश में शहरी निकायों के आखिरी चरण का मतदान आज

उत्तर प्रदेश में शहरी निकायों के आखिरी चरण का मतदान आज

लखनऊ 29 नवम्बर।उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है।वोट शाम पांच बजे तक डाले जायेंगे।मतदान को शान्तिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं।

भारत-नेपाल सीमा अंतर्राज्यीय और अंतर-जनपदीय सीमाएं सील है।सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षाकर्मियों की गश्त तेज कर दी गई है। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए राज्य पुलिस के साथ केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के चालीस और पीएसी की 71 कंपनियां तैनात की गई हैं।

भारतीय जनता पार्टी, सामाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस सहित राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, फिरोजाबाद और झांसी नगर निगमों सहित 26 जिलों के 76 नगर पालिका परिषदों और 152 नगर पंचायतों में आज वोट डाले जा रहे हैं।