Friday , January 24 2025
Home / देश-विदेश / जाजमऊ में शुरू हुए उर्स को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कानपुर-लखनऊ रास्ते पर डायवर्जन किया प्रभावी…

जाजमऊ में शुरू हुए उर्स को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कानपुर-लखनऊ रास्ते पर डायवर्जन किया प्रभावी…

जाजमऊ में शुरू हुए उर्स को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कानपुर-लखनऊ रास्ते पर डायवर्जन प्रभावी कर दिया है। इस कारण लखनऊ से आने वाले भारी वाहन गंगा पुल से पहले ही फतेहपुर रास्ते को डायवर्ट कर दिए गए हैं। इसी तरह फतेहपुर से आकर रामादेवी से लखनऊ जाने वाले वाहनों को भी इसी रास्ते डायवर्ट किया गया है। यह डायवर्जन सोमवार को तड़के तक प्रभावी होगा। इस कारण भारी वाहन सवार इस रास्ते की ओर न जाएं। डायवर्जन प्रभावी होने से रामादेवी हाईवे पर वाहनों की लाइन लगी। इसका असर रामादेवी चौराहे पर दिखा। बाकी कमी रविवार होने की वजह से सब्जीमंडी रामादेवी में वाहनों का लोड पड़ा तो अवकाश का दिन होने के बावजूद वाहन रेंगते नजर आए। इसकी वजह से सुबह के समय लखनऊ जाने को निकले लोगों को वाहनों के लिए इधर से उधऱ भटकना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस के अफसरों ने बताया कि यह डायवर्जन सोमवार को तड़के तक प्रभावी रहेगा।