
नई दिल्ली 31 जनवरी।वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन कल पूर्वाह्न लोकसभा में वर्ष 2021-22 का केन्द्रीय बजट प्रस्तुत करेंगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले विश्वास व्यक्त किया था कि बजट को कोविड के कारण लगाये गये लॉकडाउन के असर को समाप्त करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन द्वारा पिछले दस महीनों में घोषित पैकेजों के हिस्से के तौर पर देखा जायेगा। इस वर्ष केन्द्रीय बजट पहली बार केवल डिजिटल रूप में ही उपब्लध होगा और इसे मोबाइल ऐप यूनियन बजट के माध्यम से देखा जा सकता है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन द्वारा पेश किया जाने वाला यह तीसरा बजट कोरोना महामारी काल के बाद का देश का पहला बजट होगा, जिससे देश की पटरी पर लौटती अर्थव्यवस्था को और गति प्रदान की जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India