नई दिल्ली 05 दिसम्बर।केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राजस्व आसूचना निदेशालय(डी.आर.आई.) के अधिकारियों से सोने और मादक पदार्थों जैसी संवेदनशील वस्तुओं की तस्करी के आधुनिक तरीकों पर अंकुश लगाने के लिए नये और अनूठे उपाय करने को कहा है।
श्री जेटली ने कल यहां निदेशालय के हीरक जयंती समारोह में कहा कि जाली नोट, वन्य जीवों और पर्यावरण की दृष्टि से संवेदनशील वस्तुओं के गैर कानूनी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को रोकने के लिए नई तकनीक अपनाने और लगातार बदल रहे आर्थिक परिदृश्य से सामंजस्य बिठाने की आवश्यकता है।
दरअसल तकनीक की मदद से आपको अपने कौशल को उन्नत बनाने की जरूरत है। मुझे यकीन है कि यह संगठन अपने कौशल में सुधार जारी रखेगा और निश्चित रूप से देश की सेवा जारी रखेगा।