Friday , September 13 2024
Home / MainSlide / हिमाचल प्रदेश में भाजपा एवं कांग्रेस ने उम्मीदवार किए घोषित

हिमाचल प्रदेश में भाजपा एवं कांग्रेस ने उम्मीदवार किए घोषित

नई दिल्ली/शिमला 19 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 62 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने देर रात नामों को अंतिम रूप दिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज विधानसभा क्षेत्र से आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा मौजूद थे।

इससे पहले कांग्रेस ने भी कल 68 में से अपने 46 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी जबकि शेष 22 उम्मीदवारों के नामों का फैसला आज किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है।