Thursday , January 23 2025
Home / MainSlide / मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला की मृत्यु

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला की मृत्यु

भोपाल 25 मार्च।मध्य प्रदेश में आज कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला की मृत्यु हो गई। राज्य में इस बीमारी से मौत का यह पहला मामला है।
राज्य में इसके अलावा कोविड-19 के छह नए मामले सामने आये हैं, जिससे इस बीमारी से पीडित रोगियों की कुल संख्या 15 हो गई है। इससे पहले जबलपुर में छह और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी और भोपाल, ग्वासलियर तथा शिवपुरी में एक-एक मामले का पता चला था।
इस बीच राज्य के सभी 52 जिलों की कल आधी रात से तालाबंदी जारी है, जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगी। सभी जिलों में कर्फ्यू जैसी स्थिति है, हालांकि आवश्यहक वस्तुजओं और सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चिजत की जा रही है। नागरिकों से अनावश्यलक रूप से बाहर न निकले और घर पर ही रहने को कहा जा रहा है।