मुम्बई 05 दिसम्बर।जाने-माने फिल्म अभिनेता-निर्माता शशि कपूर का आज दोहपर सांताक्रुज शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस अवसर पर फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियों, उनके मित्रों और परिजनों ने शशि कपूर को अश्रुपूर्ण विदाई दी। 79 वर्षीय शशि कपूर का कल मुम्बई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था।
शशि कपूर अपने पिता की ही तरह लोकप्रिय पृथ्वी थियेटर ग्रुप से काफी अरसे तक जुड़े रहे।बड़े भाई राजकपूर की आग और आवरा जैसी फिल्मों से बाल कलाकार के तौर पर शुरूआत करने के बाद 1961 में उन्हें यश चोपड़ा की फिल्म धर्मपुत्र में पहली बार मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला।
मर्चेंट टॉइवरी प्रोडेक्शन से करियर की शुरूआत से ही जुड़े रहने की वजह से शशि जी को भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय अभिनेता माना जाता है। उन्हें साल 2011 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया और 2105 में उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India