नई दिल्ली 05 दिसम्बर।बगावती तेवर अपनाए शत्रुघ्न सिन्हा ने कई ट्वीट सन्देशों के जरिए भाजपा के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और यशवंत सिन्हा जैसे वरिष्ठ व दिग्गज नेताओं को दरकिनार करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर निशाना साधा।
शत्रुघ्न सिन्हा ने ‘राष्ट्र हित में यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और खुद उनके द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब नहीं देने पर’ मोदी और शाह का नाम लिए बिना उनकी आलोचना की।शत्रुघ्न ने ट्वीट कर कहा, “पूनावाला ने अपने ‘शहजादा फ्रस्टेशन’ को रखा, जो स्पष्ट रूप से उनकी पार्टी का आंतरिक मामला था. लेकिन शायद गलत ब्रीफिंग या क्रोध और असमंजस के चलते हमारे कुछ लोग और नेता राहुल गांधी की पदोन्नति को लेकर उनके (पूनावाला के) लिए घड़ियाली आंसू बहाने के लिए मामले में कूद पड़े.”
उन्होंने कहा, “वहीं, दूसरी ओर हमारे ‘वन मैन शो और टू मैन आर्मी’ ने हमारे सबसे योग्य व वरिष्ठ नेताओं जैसे सम्मानित आडवाणीजी, मुरली मनोहर जोशी जी और सबसे योग्य कीर्ति आजाद के साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया है.”
नाराज शत्रुघ्न ने पूछा कि पार्टी नेतृत्व राष्ट्रीय हित के संबंध में अनुभवी नेताओं यशवंत सिंह, अरुण शौरी और खुद उनके द्वारा समय-समय पर उठाए गए सवालों का जवाब क्यों नहीं देता है..।उन्होंने कहा, “जो पीटर के लिए सही है, वही पॉल के लिए भी सही होना चहिए.”।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India