Wednesday , January 15 2025
Home / MainSlide / सेमी-फाइनल में भारत को विश्व चैंपियन बेल्जियम ने 5-2 से दी शिकस्त

सेमी-फाइनल में भारत को विश्व चैंपियन बेल्जियम ने 5-2 से दी शिकस्त

तोक्यो 03 अगस्त।ओलंपिक में आज पुरूष हॉकी के सेमी-फाइनल में भारत को विश्‍व चैंपियन बेल्जियम से 2-5 से हार का सामना करना पड़ा। अब कांस्‍य पदक के लिए भारत का सामना जर्मनी से बृहस्‍पतिवार को होगा।

महिलाओं की भाला-फेंक स्पर्धा में अनु रानी क्‍वालीफाई नहीं कर पाई हैं और वो 14वें स्‍थान पर रही। कुश्ती के 62 किलोग्राम भार वर्ग में महिला पहलवान सोनम मलिक मंगोलिया की बोलोरतुया खुरेलखुव से हार गई हैं। पुरुषों के शॉट पुट में तेजेंदरपाल सिंह तूर क्‍वालीफाई नहीं कर सके और वह 13वें स्‍थान पर रहे।

इस बीच महिला हॉकी में कल दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। पहले सेमीफइनल में सुबह सात बजे नीदरलैंड्स का सामना ब्रिटेन से होगा, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में दिन में साढ़े तीन बजे भारतीय टीम अर्जेंटीना से अपना दमखम दिखाएगी।