Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / जिला मुख्यालयों में भी होंगे 01 नवम्बर को राज्योत्सव के कार्यक्रम

जिला मुख्यालयों में भी होंगे 01 नवम्बर को राज्योत्सव के कार्यक्रम

रायपुर, 27 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवम्बर को जिला मुख्यालयों पर भी कार्यक्रमों के आयोजन किए जायेंगे।

सामान्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिलों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि निर्धारित कर दिए गए हैं।राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर महासमुंद में,संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे धमतरी में, संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू बलौदाबाजार-भाटापारा में,विधायक अमितेष शुक्ला गरियाबंद में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा दुर्ग में,राजनांदगांव के कार्यक्रम में विधायक अरूण वोरा, कबीरधाम के कार्यक्रम में विधायक ममता चंद्राकर, जिला मुख्यालय बालोद के कार्यक्रम में विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला मुख्यालय बेमेतरा के कार्यक्रम में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, जिला मुख्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम में संसदीय सचिव डॉ.रश्मि आशीष सिंह, जिला मुख्यालय कोरबा के कार्यक्रम में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव, जिला मुख्यालय रायगढ़ के कार्यक्रम में विधायक लालजीत सिंह राठिया, जिला मुख्यालय मुंगेली के कार्यक्रम में संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, जिला मुख्यालय जांजगीर-चांपा के कार्यक्रम में संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय, जिला मुख्यालय गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के कार्यक्रम में विधायक डॉ. के.के.ध्रुव और सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के कार्यक्रम में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े मुख्य अतिथि होंगे।