रायपुर 31 अक्टूबर।देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में इस मौके पर आज पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए योगदान देने का भी संकल्प लिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिमांशु गुप्ता, प्रदीप गुप्ता और विवेकानंद सिन्हा सहित पुलिस मुख्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India