Friday , November 15 2024
Home / खास ख़बर / Infinix ने भारत मे अपने नए स्मार्टफोन Infinix Zero 5G 2023 को किया ल़ॉन्च, यहां जानें कीमत

Infinix ने भारत मे अपने नए स्मार्टफोन Infinix Zero 5G 2023 को किया ल़ॉन्च, यहां जानें कीमत

 
Infinix ने भारत मे अपने नए स्मार्टफोन Infinix Zero 5G 2023 को ल़ॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 5G प्रोससर और 5000mAh की बैटरी मिलती है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। नई दिल्ली, टेक डेस्क। Infinix Zero 5G को भारत में फरवरी की शुरुआत में ब्रांड के पहले 5G स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया गया था। अब, चीन की Transsion Holdings की कंपनी ने चुपचाप अपने सक्सेसर Infinix Zero 5G 2023 का अनावरण किया है। नए Infinix Zero सीरीज के स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच IPS LCD डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 5G प्रोससर के साथ आते हैं। Infinix Zero 5G तीन कलर ऑप्शन में आता है और इसमें होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन दिया गया है।

Infinix Zero 5G 2023 की कीमत

बता दें कि कंपनी ने Infinix Zero 5G 2023 के लिए उपलब्धता और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसकी कीमत Infinix Zero 5G से अधिक हो सकती है। इसे पर्ल व्हाइट, कोरल ऑरेंज और सबमरीन ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश गया है।Infinix Zero 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को भारत में 19,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इसे कॉस्मिक ब्लैक और स्काईलाइट ऑरेंज शेड्स में पेश किया गया है।

Infinix Zero 5G 2023 के स्पेसिफिकेशंस

Infinix Zero 5G 2023 स्मार्टफोन Android 12-आधारित XOS 12 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का फुल-HD + IPS LTPS (1,080×2,460 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 5G प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 8GB रैम और आर्म माली-G68 MC4 GPU के साथ जोड़ा गया है। इसके इनबिल्ट रैम को स्टोरेज का उपयोग करके लगभग 5GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Infinix Zero 5G 2023 का कैमरा

Infinix Zero 5G 2023 में क्वाड रियर फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। इस कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दो 2-मेगापिक्सल के शूटर शामिल हैं। सेल्फी के लिए, Infinix ने डुअल फ्रंट फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया है।Infinix Zero 5G 2023 में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह बैटरी 5G कनेक्टिविटी के साथ 32 घंटे तक का टॉकटाइम देती है। और एक बार चार्ज करने पर 29 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा करती है।