Friday , September 19 2025

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न

शिमला 12 नवम्बर।हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव आज शाम शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। 66 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

इसके साथ ही 24 महिलाओं सहित 412 उम्‍मीदवारों का चुनावी भाग्‍य ई वी एम में दर्ज हो गया है। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। राज्‍य विधानसभा की 68 सीटों के लिए मतदान हुआ।

हिमाचल के लाहूल उपजिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक वर्मा ने बताया कि विश्‍व के सबसे ऊंचे पर्वतीय मतदान केन्‍द्र टशीगंग में प्रतिकूल परिस्थिती में भी मतदान सुचारू रूप से हुआ। स्‍पीति‍ में इस बार हमने जो हाइऐस्‍ट पोलिंग स्‍टेशन हमारा वर्ल्‍ड का है टशीगंग जो कि 15 हजार दो सौ 56 फीट की हाइट पर है उसमें हमने बहुत ही सफलतापूर्ण उसको एक मॉडल पोलिंग स्‍टेशन के रूप में परिवर्तित करके वहां पे वोटिंग संपन्‍न करवाई।