Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / मुख्य सचिव का जलाशयों से पेयजल के लिए जल आबंटन में प्राथमिकता के निर्देश

मुख्य सचिव का जलाशयों से पेयजल के लिए जल आबंटन में प्राथमिकता के निर्देश

रायपुर, 17 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने पेयजल और सिंचाई के लिए राज्य में स्थित जलाशयों से सर्वोच्च प्राथमिकता से जल आबंटन करने के निर्देश दिए हैं।

श्री जैन ने आज राज्य जल संसाधन उपयोग समिति की बैठक को वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए सम्बोधित करते हुए यह निर्देश दिया।बैठक में सिंचाई विभाग के अंतर्गत जलाशयों से राज्य में स्थित विभिन्न उद्योगों को जल आबंटन के प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही इण्डोवेस इण्डस्ट्रीयल प्राइवेट लिमिटेड को रायगढ़ जिले के कुरनाला पर निर्मित बेहरापाली एनीकट से, कुसुम स्मेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को मुंगेली जिले की मनियारी नदी से और मोदी बोयोटेक प्राइवेट लिमिटेड को रायपुर जिले के आरंग ब्लॉक के अंतर्गत राजीव समोदा निसदा व्यपवर्तन योजना से वार्षिक जल आबंटन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

बैठक में जिन उद्योगों को जल आबंटन के प्रस्तावों पर चर्चा हुई इनमें बेमेतरा में झिरिया के निकट शिवनाथ नदी पर निर्मित चक्रवाय-तुमा एनीकट से जल आबंटन हेतु, नेविक स्टील एण्ड पॉवर प्राइवेट लिमिटेड को प्रस्तावित एकीकृत इस्पात संयंत्र हेतु जल आबंटन के प्रस्ताव पर, बेमेतरा जिले में ही शिवनाथ नदी पर निर्मित रांका-बूढ़ाजौंग एनीकट से सुयश बायोफ्यूल इण्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को जल आबंटन के संबंध में और रायपुर जिले के आरंग के अंतर्गत समोदा बैराज से श्री बजरंग केमिकल डिस्टीलरी को प्रस्तावित रिफाईनरी (इथेनॉल/बॉयो ईधन) संयंत्र हेतु जल आबंटन और बिलासपुर जिले के अंतर्गत लीलागर नदी से जामुल सीमेंट लिमिटेड को जल आबंटन के प्रस्ताव पर चर्चा हुई।

बैठक में रायपुर जिले के मेसर्स नूतन इस्पात लिमिटेड को कोल्हान नाला पर प्रस्तावित एनीकट से, मॉ कुदरगढ़ी एल्यूमिना रिफाइनरी को सरगुजा जिले की घुनघुटा नदी से,सावित्री पॉवर प्रोजेक्ट हेतु गंगरेल बांध की नहर से महानदी फीडर चैनल से पानी छोड़ने की स्वीकृति और एन.एम.डी.सी. लिमिटेड बैलाडीला को उद्योग एवं घरेलू प्रयोजन हेतु दंतेवाड़ा के नाला क्रमांक-25 एवं 19 से जल आबंटन प्रदाय हेतु स्वीकृति देने के संबंध में चर्चा हुई।

बैठक में एन.एम.डी.सी. लिमिटेड बैलाडीला लौह अयस्क परियोजना किरंदुल के उद्योग एवं घरेलू प्रयोजन हेतु नाला-मलांगीर नाला से,फॉल पॉवर बेन्चर्स को जांजगीर-चांपा के साराडीह बैराज से,जे.एस.डब्ल्यू एनर्जी को रायगढ़ जिले के कलमा बैराज से जल आबंटन के प्रस्तावों पर चर्चा हुई।