Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / कश्मीर में एक हाइब्रिड आतंकी मारा गया,तीन गिरफ्तार

कश्मीर में एक हाइब्रिड आतंकी मारा गया,तीन गिरफ्तार

 (फाईल फोटो)

श्रीनगर 20 नवम्बर।दक्षिण कश्‍मीर के अनंतनाग में लश्‍कर-ए-तैयबा का एक हाइब्रिड आतंकी सज्‍जाद तांत्रे मुठभेड में मारा गया।

कश्‍मीर जोन पुलिस के अनुसार यह आतंकी पुलिस दल को आतंकियों के छिपने के ठिकाने पर लेकर गया था और जब पुलिस दल वहां पहुंचा तो छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। तांत्रे इसी गोलीबारी में मारा गया। उसे अस्‍पताल ले जाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके अलावा श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राइफल्स और श्रीनगर पुलिस ने आज तीन हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार इन आतंकवादियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं।