Friday , October 17 2025

उच्च न्यायालय ने केन्द्र को तमिलनाडु और पुदुचेरी को आक्सीजन के लिए दिए निर्देश

चेन्नई 10 मई।मद्रास उच्‍च न्‍यायालय ने केन्‍द्र को आदेश दिया है कि वह कोविड-19की संभावित तीसरी लहर की तैयारी के लिए तमिलनाडु और पुदुचेरी के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के माध्‍यम से ऑक्‍सीजन का उत्‍पादन करे।

उच्‍च न्‍यायालय ने स्‍वत: संज्ञान लेते हुए कहा है कि केन्‍द्र सरकार को चिकित्‍सा बुनियादी ढांचा तैयार रखना चाहिए ताकिसंभ‍ावित तीसरी लहर के दौरान अधिक नुकसान से बचा जा सके।

इस बीच, टी वी एस चैरिटेबल ट्रस्‍ट ने राज्‍य को 1600 ऑक्‍सीजन कनसेंट्रेटर देने की पेशकश की है।इनमें से पांच सौ आज उपलब्‍ध करा दिए गए हैं।टेमासेक फाउंडेशन ने भी पांच-पांच लीटर क्षमता वाले तीन सौ ऑक्‍सीजन कनसेंट्रेटर राज्‍य सरकार को दिए हैं।