Thursday , December 12 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के इन्द्रावती टायगर रिजर्व में मिले तेन्दुआ के दो शावक

छत्तीसगढ़ के इन्द्रावती टायगर रिजर्व में मिले तेन्दुआ के दो शावक

रायपुर 22 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के इन्द्रावती टाइगर रिजर्व के चेरपल्ली में तेन्दुए के दो शावक पाए गए हैं जिसे जंगल सफारी (जू) रायपुर में रखा गया है।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गत 12 नवम्बर को इन्द्रावती टायगर रिजर्व अंतर्गत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तेन्दुए के दो शावकों को कुत्तों से बचाकर चेरपल्ली में लाया गया एवं ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय टायगर रिजर्व के वन अमलों को दी गई। सूचना प्राप्त होते ही उप निदेशक गणवीर धम्मशील अपने वन अमलों के साथ चेरपल्ली पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों से शावकों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।

तेन्दुए के दोनों शावकों को उसी शाम भोपालपटनम के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में लाया जाकर स्थानीय पशु चिकित्सक से परीक्षण कराया गया और परीक्षण में दोनों शावक स्वस्थ पाए गए। पशु चिकित्सक द्वारा दोनों शावकों का परीक्षण उपरांत मादा के रूप में पहचान की गई। वन अमलों के द्वारा पहले उसकी मां से मिलवाने का प्रयास किया गया।लगातार दो  दिन मिलाने का प्रयास सफल नहीं होने पर इस संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) रायपुर एवं मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीवन) जगदलपुर का निर्देश प्राप्त कर उन्हे जंगल सफारी (जू) रायपुर में रखा गया हैं।