Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ एकजुट- राजनाथ

पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ एकजुट- राजनाथ

नई दिल्ली 28 फरवरी।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पूरा विश्‍व आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो रहा है और वैश्विक शांति के लिए पाकिस्‍तान जैसे देशों के खिलाफ बड़ी शक्तियां भारत का समर्थन कर रही हैं।

श्री सिंह ने आज यहां एक संगोष्‍ठी को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही के दिनों में पाकिस्‍तान पर सामूहिक राजनयिक दबाव पड़ा है। उन्‍होंने कहा कि जब तक पाकिस्‍तान को खुले तौर पर आतंकवाद के लिए जिम्‍मेदार नहीं बताया जाएगा, वह अपनी दोगली और धोखाधड़ी की नीति जारी रखेगा।

उन्होने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए पूरी दुनिया एकजुट हो रही है और वैश्विक शांति के लिए पाकिस्‍तान जैसे देशों के खिलाफ हमें दुनिया के बड़े देशों का समर्थन भी हासिल हो रहा है।