लखनऊ के माल थाना इलाके में डीजी होमगार्ड के फार्म हाउस में एक शख्स का शव लटकता मिला है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान विजय मौर्य के तौर पर हुई है। जो फार्म हाउस की देखरेख करता था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम की जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। माल के अटारी गांव में डीजी होमगार्ड बीके मौर्य का फार्म हाउस है। जहां विजय का आम के बाग में शव लटकता हुआ मिला ।

फार्म हाउस में दूसरी मौत
माल इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक तहरीर किसी ने नहीं दी है। परिवार वाले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तहरीर देने की बात कह रहे हैं। घटना के बाद से पुलिस बल की तैनाती की गई है। आपको बता दें कई साल पहले डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने कई बीघा जमीन अटारी गांव में खरीदी थी। जिसमें विजय मौर्य करीब 10 साल से नौकरी कर रहा था। स्थानीय लोगो के मुताबिक मृतक विजय की जेब से एक पर्ची भी मिली है। घटना से पहले विजय अपने साथियों के साथ बाजार भी गया था। इससे पहले भी इसी फार्म में नौकर अशोक मौर्य की गला रेत कर हत्या कर दी गई । जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। और अब उसी फार्म हाउस में विजय की मौत से हड़कंप मचा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India