Friday , September 19 2025

आतंकवादियों को महिमा मंडित करने बाज आए पाक – भारत

नई दिल्ली 23 अक्टूबर।भारत ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कश्‍मीर की स्थिति के बारे में टिप्‍पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि वह आतंकवादियों को महिमा मंडित करने और भारत तथा अन्‍य पड़ोसी देशों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्‍तान के नेताओं को भारत के अंदरूनी मामलों पर टिप्‍पणी करने के बजाय अपने अंदर झांक कर निजी मुद्दों को हल करने पर ध्‍यान देना चाहिए।श्री कुमार ने कहा कि पाकिस्‍तान को अपनी जमीन से आतंकवाद और आतंकी ढांचे को हर तरह की सहायता के खिलाफ विश्‍वसनीय कार्रवाई कर, क्षेत्र के लोगों के हितों को महत्‍व देना चाहिए।

श्री कुमार ने यह भी कहा कि पाकिस्‍तान एक तरफ आतंकवाद और हिंसा को समर्थन दे रहा है, दूसरी तरफ वार्ता के मुद्दे पर छलावा पूर्ण रवैया अपना रहा है और इसका खुलासा पूरे विश्‍व के सामने हो गया है।