Thursday , September 18 2025

नवनिर्वाचित विधायकों के लिए कल होगी कार्यशाला

रायपुर 06 फरवरी।राज्य योजना आयोग छत्तीसगढ़ द्वारा आज 07 फरवरी को राष्ट्रीय संगठन भारत के सहयोग से पांचवी विधानसभा में प्रथम बार निर्वाचित हुए विधायकों के लिए ‘सतत् विकास लक्ष्यों पर संवेदीकरण एवं उन्मुखीकरण’ कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव करेंगे।कार्यशाला में योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव सी.के. खेतान भी उपस्थित रहेंगे।

कार्यशाला में सतत विकास हेतु, वैश्विक स्तर पर निर्धारित 17 लक्ष्यों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में भी अमिताभ बेहार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ऑक्सफेम इंडिया नियोजन प्रक्रिया में सतत विकास लक्ष्य की भूमिका एवं महत्व पर अपनी बात रखेंगे एवं डॉ. के.डी. मैटी, योजना, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन विशेषज्ञ, यूनीसेफ, नई दिल्ली सभी के लिए स्वास्थ्य जीवन, गुणवत्तपूर्ण शिक्षा पर अपने व्यक्तव्य देंगे।