Thursday , September 19 2024
Home / MainSlide / चीन और रूस ने की अमरीका की नयी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति की निंदा

चीन और रूस ने की अमरीका की नयी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति की निंदा

मास्को/बीजिंग 20 दिसम्बर।चीन और रूस ने अमरीका की नयी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति की निंदा की है। इस नीति में अमरीका ने  चीन और रूस को अमरीकी हितों को चुनौती देने वाले प्रतिद्वंद्वी देश करार दिया है।

चीन ने कल कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की नयी सुरक्षा रणनीति से शीत युद्ध की मानसिकता नजर आती है। रूस ने कहा कि नयी अमरीकी सुरक्षा बताती है कि अमरीका एकध्रुवीय विश्व के विचार को नहीं छोड़ना चाहता।

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोमवार को नयी सुरक्षा रणनीति घोषित की थी, जिसमें अमरीकी आर्थिक हितों को प्राथमिकता देने और ताकत के ज़रिये शांति स्थापित करने की बात कही गयी थी।