Wednesday , January 14 2026

PM मोदी ने 10वें सिख गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट की अपने भाषण की ये पुरानी क्लिप.. 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 10वें सिख गुरु गोबिंद सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट किया, उनका अद्वितीय साहस आने वाले वर्षों में लोगों को प्रेरित करता रहेगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने गुरु की प्रशंसा करते हुए अपने भाषण की एक पुरानी क्लिप भी पोस्ट की।

पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, उनके प्रकाश पर्व के पवित्र अवसर पर मैं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को नमन करता हूं और मानवता की सेवा में उनके योगदान को याद करता हूं। उनका अद्वितीय साहस आने वाले वर्षों में लोगों को प्रेरित करता रहेगा।