Thursday , September 18 2025

रक्षा खरीद परिषद ने 13700 करोड़ रुपये लागत के प्रस्तावों को दी स्वीकृति

नई दिल्ली 23 फरवरी।रक्षा खरीद परिषद ने आज भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना के लिए विभिन्‍न हथियार, हथियार प्‍लेटफॉर्म, उपकरण और प्रणाली खरीदने के लिए पूंजीगत अधिग्रहण प्रस्‍तावों को मंजूरी दे दी।

परिषद ने कुल 13700 करोड़ रुपये लागत के प्रस्तावों को स्‍वीकृति दी। ये सब स्‍वीकृतियां सर्वोच्‍च प्राथमिकता वाली श्रेणी के हथियारों, उपकरणों और प्रणालियों के लिए प्रदान की गई हैं और इनमें रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन(डीआरडीओ) द्वारा विकसित हथियार, प्रणालियां और प्‍लेटफॉर्म भी शामिल हैं।

रक्षा खरीद परिषद ने सभी पूंजीगत अधिग्रहण अनुबंधों को दो वर्ष के भीतर पूरा करने की भी अनुमति दी है। इस संबंध में रक्षा मंत्रालय सेना के तीनों अंगों और सभी सम्‍बद्ध पक्षों के साथ परामर्श कर विस्‍तृत कार्ययोजना तैयार करेगा।