Monday , October 14 2024
Home / MainSlide / भानुप्रतापपुर से नवनिर्वाचित विधायक को दिलाई गई शपथ

भानुप्रतापपुर से नवनिर्वाचित विधायक को दिलाई गई शपथ

रायपुर 02 जनवरी।छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज भानुप्रतापपुर सीट से नवनिर्वाचित विधायक सावित्री मनोज मंडावी को शपथ दिलवाई गई।
   सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नवनिर्वाचित विधायक सावित्री मनोज मंडावी को सदन में शपथ दिलवाई गई। उन्होने ईश्वर के नाम पर हिन्दी में शपथ ली। शपथ लेने के बाद श्रीमती मंडावी को विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पत्र विपक्ष के सदस्यों ने बधाई दी।
    विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के आकस्मिक निधन के कारण रिक्त हुई सीट पर पिछले महीने हुए उप चुनाव में सावित्री मनोज मंडावी निर्वाचित हुई थी।श्रीमती मंडावी स्वं मनोज मंडावी की पत्नी हैं।