रायपुर 15 मार्च।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के दामाद डा.पुनीत गुप्ता के खिलाफ 50 करोड़ रूपए की आर्थिक अनियमितता एवं धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस में कई धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है।
डी.के.एस पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीटयूट एवं रिसर्च सेन्टर के अधीक्षक डा.कमल किशोर सहारे की लिखित शिकायत पर राजधानी के गोल बाजार थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस में दर्ज करवाई गई प्राथमिकी में 14 दिसम्बर 15 से 02 अक्टूबर 18 तक श्री गुप्ता पर डी.के.एस पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीटयूट एवं रिसर्च सेन्टर के अधीक्षक रहते नियम विरूद्द कार्य किए जाने,अपात्र लोगो की भर्ती किए जाने का आरोप लगाया गया है।
प्राथमिकी के अनुसार डा.गुप्ता पर लगे आरोपो की राज्य सरकार द्वारा समिति गठित कर जांच करवाई गई।इस समिति ने भौतिक सत्यापन कर आरोपो को सही पाया.समिति ने राज्य सरकार को जांच प्रतिवेदन सौंपा जिसमें प्रमाणित हुआ कि डा.गुप्ता ने अपने पद तथा पहुंच का लाभ उठाते हुए 50 करोड रूपए की शासकीय राशि का फर्जीवाड़ा कर आर्थिक अनियमितता की है।पुलिस ने डा.गुप्ता के खिलाफ धारा 409,420,467,468 एवं 120 बी के तहत मामला दर्ज कर उसे विवेचना में लिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India