वाशिंगटन 21 दिसम्बर।अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि येरूशलम को इस्रायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के फैसले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव का समर्थन करने वाले देशों की वित्तीय सहायता रोक देंगे।
श्री ट्रम्प ने आज व्हाइट हाउस में कहा कि कई देश लाखों-करोड़ों डॉलर अमरीका से लेते हैं और वे अमरीका के खिलाफ मतदान की बात करते हैं। श्री ट्रम्प की ये प्रतिक्रिया संयुक्त राष्ट्र महासभा में आज येरूशलम को इस्राइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के मुद्दे पर मसौदा प्रस्ताव पर मतदान से पहले आई है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में आज उस प्रस्ताव पर मतदान किया जाना है, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से आग्रह किया गया है कि वे येरूशलम को इस्राइल की राजधानी की मान्यता दिए जाने के अपने फैसले को वापस ले लें।