Friday , September 19 2025

बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखण्ड में बिजली गिरने से 53 लोगों की मौत

( फाइल फोटो)

पटना/लखनऊ/रांची 29मई।बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखण्ड में बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि में 53 लोगों की मौत हो गई।

बिहार के विभिन्न भागों में 23 लोगों की मृत्यु हुई और दर्जनों घायल हुए।राज्य में फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है।उत्तर प्रदेश में 48 घंटों के दौरान आंधी, वर्षा और बिजली गिरने की घटनाओं में 18 लोग मारे गये हैं और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।

झारखण्ड में बिजली गिरने की घटनाओं में 12 लोग मारे गये और 28 घायल हुए। इन घटनाओं में राज्य के चतरा जिले में सबसे अधिक लोग मारे हैं।