इन्दौर 23 दिसम्बर। कल रात यहां दूसरे ट्वेन्टी-ट्वेन्टी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत ने श्रीलंका को 88 रन से हरा कर तीन मैचों की श्रृंखला में दो शून्य की अजेय बढ़त ले ली है।
भारत के 261रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 17 ओवर और दो गेंद में 172 रन पर आउट हो गई।पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर260 रन बनाये।
तीसरा और आखिरी टी-ट्वेन्टी मैच कल शाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।