Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव से आज मिलेगी उनकी पत्नी और मां

पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव से आज मिलेगी उनकी पत्नी और मां

नई दिल्ली/इस्लामाबाद  25 दिसम्बर।पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां आज उनसे मिलने पाकिस्तान जा रही हैं।जाधव से उनकी मुलाकात इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के कार्यालय में होगी।

जाधव की पत्नी और मां विमान से पाकिस्तान जाएंगी और आज ही वापस आ जाएंगी। पाकिस्तान में भारत के उप-उच्चायुक्त जे.पी. सिंह, जाधव की मां और पत्नी के साथ मौजूद रहेंगे।पाकिस्तान ने जाधव की पत्नी और मां के लिए 20 दिसंबर को वीजा जारी किया था।भारत ने जाधव को मौत की सजा के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में अपील की, जिसके बाद जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी गई।

पाकिस्तान सरकार जाधव को भारतीय दूतावास से किसी भी तरह की मदद पाने से लगातार रोकती रही है। भारत सरकार शुरू से यह कहती रही है कि जाधव जासूस नहीं है और जब उन्हें अगवा कर पाकिस्तान ले जाया गया था तो वे कारोबार के सिलसिले में ईरान में थे।