
नई दिल्ली 26 दिसम्बर।सरकार ने कई देशों में कोविड के बढ़ते संक्रमण के कारण कल देशभर में स्वास्थ्य सुविधाओं के मॉक ड्रिल करवाने का निर्णय लिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से मॉक ड्रिल करने को कहा है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड प्रबंधन की तैयारी सुनिश्चित करना है। मॉक ड्रिल के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं, बिस्तरों तथा डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस बीच, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के 196 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 190 लोग स्वस्थ हुए। स्वस्थ होने की दर 98.8प्रतिशत है। वर्तमान में 3428 मरीजों का इलाज चल रहा है।इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कल 29818 से अधिक टीके लगाए गए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India