Friday , September 19 2025

महासमुन्द पुलिस ने कार से 11 करोड़ की नगदी की बरामद

महासमुन्द 19 फरवरी।छत्तीसगढ़ की महासमुन्द पुलिस ने आज एक कार से 10 करोड़ 90 लाख रूपए की नगदी बरामद कर एक महिला समेत तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार महासमुन्द जिले की खल्लारी थाने की पुलिस आज वाहनों का तलाशी अभियान चला रही थी।उसने ओडिशा की ओर से आ रही एक कार को रोका और उसमें सवार लोगो से पूछताछ करने के बाद कार की तलाशी ली।सन्देह होने पर कार की सीट हटाई तो उसमें एक तहखाना दिखा जिसे खोलने पर वह नगदी रूपए से भरा दिखा।

पुलिस ने कार से तीन बैग भी बरामद किए,सभी नोट से भरे थे।इनकी गणना की गई जिसमें 10 करोड़ 90 लाख रूपए की नगदी निकली।कार में सवार लोग नगदी के बारे में पूछताछ में कोई जानकारी नही दे सके।उन्होने पुलिस को बताया कि कार ओडिशा से उत्तरप्रदेश के आगरा जा रही थी।