कांकेर 09 फरवरी।छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज एक ट्रक के आटो को टक्कर मार देने से उस पर सवार सात स्कूली बच्चों की मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार जिले के कोरर इलाके के एक निजी स्कूल के बच्चे ऑटो में सवार होकर दोपहर वापस अपने घर आ रहे थे। इस दौरान भानुप्रतापपुर से कांकेर की ओर आ रहे एक तेज रफ़्तार ट्रक ने ऑटो को सीधे टक्कर मार दी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना इतनी खतरनाक थी की मौके पर ही पांच बच्चों ने दम तोड़ दिया,जबकि अस्पताल में दो बच्चों की मौत हो गयी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों के दुर्घटना में असमय निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मृत बच्चों के परिवारजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने और इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना में घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल कांकेर भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग से उन्हें हर मुमकिन मदद दी जा रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India