Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / बटालियन मुख्यालय पर आतंकी हमले में पांच जवान शहीद,दो आतंकी भी मारे गए

बटालियन मुख्यालय पर आतंकी हमले में पांच जवान शहीद,दो आतंकी भी मारे गए

श्रीनगर 31 दिसम्बर।जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के लेथपोरा अवंतीपोरा में आज तड़के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर हमला करने वाले दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया लेकिन पांच जवान भी शहीद हो गए।

सीआरपीएफ की 185वीं बटालियन के शिविर पर हथियारबंद आतंकियों के हमले में बल के कुछ जवान घायल भी हुए हैं।शहीद हुए एक जवान की पहचान श्रीनगर के नौगाम इलाके के निवासी सिपाही शरीफुद्दीन गनई के रूप में की गई है।पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है जबकि अभी एक आतंकी के छिपे होने की सूचना है।दोनों ओर से गोलीबारी अभी जारी है। जहां आतंकी छुपे हुए हैं, वो चार मंजिला इमारत है।चार मंजिला इमारत में तीन ब्लॉक हैं।सेना एवं सुरक्षा बलों ने बटालियन के पूरे इलाके को घेर रखा है।