Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / समाजसेवी एवं नगपुरा जैन तीर्थ के ट्रस्टी रावलमल जैन दम्पत्ति की हत्या

समाजसेवी एवं नगपुरा जैन तीर्थ के ट्रस्टी रावलमल जैन दम्पत्ति की हत्या

दुर्ग 01 जनवरी।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित प्रसिद्ध नगपुरा जैन तीर्थ के ट्रस्टी रावलमल जैन एवं उनकी पत्नी की आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस के अनुसार श्री जैन एवं उनकी पत्नी की हत्या सुबह गोली मार कर की गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई।उनके घर के पीछे से एक रिवाल्वर पड़ी मिली है,माना जा रहा है कि इसी रिवाल्वर से उनकी हत्या की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने दावा किया है कि पुलिस को जांच में काफी अहम सूत्र हाथ लगे है।इस आधार पर आगे जांच की जा रही है।उन्होने कहा कि आज शाम तक घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।