मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कोरबा प्रवास के दौरान 223.88 करोड़ रुपये की लागत से 66 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें 24.11 करोड़ रुपये के 16 कार्यों का लोकार्पण और 199.77 करोड़ रुपये के 50 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। मीडिया से बातचीत में सीएम साय ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि इसमें बड़ी संख्या में लोग सवार थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला प्रशासन और पुलिस सतर्क है और कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था सुचारू रही।
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव, कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, महापौर संजू देवी राजपूत, जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी, कलेक्टर अजीत वसंत और एसपी सिद्धार्थ तिवारी उपस्थित रहे। सीएम और डिप्टी सीएम का पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। सीएम ने कोरबा जिला जेल के समीप ऑडिटोरियम में रानी अहिल्याबाई होलकर की मूर्ति का लोकार्पण किया और सभा को संबोधित करते हुए उनके जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India