नई दिल्ली 02 जनवरी।उत्तर भारत के कई भागों में कड़ाके की ठंड जारी है। मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे की वजह से हवाई, रेल और सड़क यातायात सेवाएं रद्द या स्थगित की गई हैं या इनके समय में परिवर्तन किया गया है।
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश भीषण ठंड की चपेट में है।इन राज्यों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया।पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज दूसरे दिन भी घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता तीन सौ मीटर तक सीमित हो गई। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम दृश्यता की वजह से छह उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और साठ से अधिक के आने जाने में देरी हुई। घने कोहरे के कारण 21 रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं, 64 की आवाजाही में देरी हुई और 24 रेलगाड़ियों का समय बदला गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। आगरा में दृश्यता कम होकर 50 मीटर रह गई।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India