नई दिल्ली 03 जनवरी।सरकार आज राज्य सभा में तीन तलाक विरोधी विधेयक पेश करेगी।कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक पेश करेंगे।
लोकसभा इस विधेयक को पहले ही पारित कर चुकी है।सरकार ने कांग्रेस से अनुरोध किया है कि वह विधेयक में संशोधनों का आग्रह न करे। इस विधेयक में फौरी तीन तलाक को अपराध माना गया है।
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा है कि सरकार चाहती है कि यह विधेयक आम सहमति से पारित हो जाए।उन्होने कहा कि..लोकसभा इस लॉ को पास कर चुकी है। तलाक के विदत से हमारे मुस्लिम बहनों को मुक्ति दिलाने की और मैं उम्मीद करता हूँ,राज्यसभा यही करेगी और कांग्रेस से ले करके सभी पार्टियों से हमारा लगातार बातचीत जारी है और इस ऐतिहासिक बिल को स्मुथ पैसेज के लिए यानी मुझे लगता है आम सहमति से पारित करने के लिए वो मदद करना चाहेगी..।