Thursday , May 2 2024
Home / MainSlide / पाकिस्तान की आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में दोहरी नीति –अमरीका

पाकिस्तान की आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में दोहरी नीति –अमरीका

वाशिंगटन 03 जनवरी।अमरीका ने पाकिस्तान पर आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए उससे अमरीकी मदद लेने के लिए आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने को कहा है।

अमरीका की ओर से यह कड़ी चेतावनी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नववर्ष पर किये गये ट्वीट के बाद आई है,जिसमें उन्होंने कहा था कि पिछले 15 वर्षों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता के बदले उसे केवल धोखा मिला है।

उधर अमरीकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नॉर्ट ने पाकिस्तान को एक महत्वपूर्ण साझेदार बताते हुए कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद से लड़ने के लिए और कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है।