Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / संजय सिंह समेत तीन राज्यसभा उम्मीदवारों की आप ने की घोषणा

संजय सिंह समेत तीन राज्यसभा उम्मीदवारों की आप ने की घोषणा

नई दिल्ली 03 जनवरी। आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता को राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।

आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इन नामों की घोषणा की। राज्यसभा की सीटों के लिए 16 जनवरी को चुनाव कराया जायेगा। उन्‍होंने कहा कि पार्टी के भीतर 18 नामों पर चर्चा हुई फिर 11 नामों पर गंभीरता से बात की गई,लेकिन किसी न किसी कारण से संजय सिंह को छोड़कर किसी अन्‍य नाम पर सहमति नहीं बन पाई।

उन्होने बताया कि इस बैठक में संजय सिंह और कुमार विश्वास को नहीं बुलाया गया था,क्योंकि कुमार विश्वास ने राज्यसभा जाने के अपना दावा ठोका था और संजय सिंह के नाम पर चर्चा होनी थी।