Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / लालू को आज भी अदालत ने नही सुनाई सजा

लालू को आज भी अदालत ने नही सुनाई सजा

रांची 04 जनवरी।केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की विशेष अदालत ने चारा घोटाले के एक मामले में आज भी  राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद को सजा नहीं सुनाई।रांची बार एसोसिएशन के एक वकील की मौत के कारण कल भी उन्हे सजा नही सुनाई गई थी।

श्री यादव को आज भी अदालत में पेश किया गया था लेकिन अदालत द्वारा इस मामले में श्री यादव समेत 15 आरोपियों से वर्णाक्षर के अनुसार कुछ की सजा के मामले मे बहस सुनने का निर्णय लिया गया,उससे लालू का नाम शामिल नही था,लिहाजा उन्हे फिर वापस बिरसा मुंडा जेल ले जाया गया।

चारा घोटाले के कई मामलों में से एक जिससे कि लालू इस समय जेल में बन्द है वह 1991 से 1994 के बीच देवघर कोषागार से अवैध रूप से नवासी लाख रुपये से अधिक की निकासी का है। कल सीबीआई की इसी अदालत ने राजद नेताओं, रघुवंश प्रसाद सिंह, तेजस्वी यादव, शिवानंद तिवारी और कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी के विरुद्ध अदालत की अवमानना का संज्ञान लेकर उन्हें नोटिस जारी कर दिया। ये कार्रवाई इन नेताओं द्वारा न्यायालय के फैसले के विरुद्ध मीडिया में दिये गये कथित अपमानजनक टिप्पणियों की वजह से हुई है।