सीबीआई के मुताबिक दिल्ली और जयपुर में तलाशी के दौरान 1.60 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं।
सीबीआई ने दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता कालू राम मीणा को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। तलाशी के बाद जांच एजेंसी ने उसके पास से 1.60 करोड़ रुपये जब्त किए हैं।
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि राउज एवेन्यू जिला न्यायालय परिसर स्थित लोक निर्माण विभाग के न्यायिक सिविल संभाग-2 में कार्यकारी अभियंता के रूप में तैनात कालू राम ने एक ठेकेदार से स्वीकृत किए जाने वाले बिलों की तीन प्रतिशत रकम रिश्वत के तौर पर मांगी थी।
अभियंता को उस समय रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया, जब वह मामले में शिकायतकर्ता ठेकेदार से रिश्वत ले रहा था। सीबीआई ने कहा, दिल्ली और जयपुर में छापेमारी की गई, जिसमें 1.60 करोड़ रुपये नकद, संपत्ति के दस्तावेज़ और पर्याप्त शेष राशि वाला बैंक खाता बरामद हुआ।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India