Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / भारत के वित्तीय क्षेत्र में स्थायित्व बना रहेगा – शक्तिकांत

भारत के वित्तीय क्षेत्र में स्थायित्व बना रहेगा – शक्तिकांत

मुंबई 17 मार्च।भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आश्वासन दिया है कि भारत के वित्तीय क्षेत्र में स्‍थायित्‍व बना रहेगा।

श्री दास का यह बयान सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने के बाद अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली में चल रहे संकट के बीच आया है। श्री दास ने कहा कि बैंकों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे मजबूत प्रबंधन और देनदारियों और परिसंपत्तियों में सतत सुधार सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जारी संकट भी स्पष्ट रूप से वित्तीय प्रणाली के लिए निजी क्रिप्टोकरेंसी के जोखिमों को दर्शाता है। उन्‍होंने आश्वासन दिया कि रिजर्व बैंक ने जोखिम प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।